Lalu Yadav इलाज के लिए पहुंचे Delhi AIIMS, Nitish Kumar पर साधा निशाना | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-29 269

Former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav on Thursday arrived in Delhi, to visit All Indian Institute of Medical Sciences (AIIMS), in the wake of his deteriorating health. Speaking to mediapersons, Lalu said Nitish Kumar is now finished. There are riots and incidents of violence all over Bihar. BJP has set the whole state ablaze.

रांची के रिम्स से बेहतर इलाज के लिए लालू यादव दिल्ली के एम्स पहुंच चूके हैं... रांची में लगातार उनकी तबी.त लगातार बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया... दिल्ली पहुंचे लालू ने बीमारी के बावजूद नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा.... नीतीश को उन्होंने चुका हुआ बताया तो भाजपा पर बिहार को दंगों मे झोंकने का आरोप लगाया...